Rewa News : रीवा के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत बताकर इलाज करने की बात निकली अफवाह, उपचार करा रही महिला अब नागपुर हुई रेफर..

Rewa News : रीवा के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत बताकर इलाज करने की बात निकली अफवाह, जीवित महिला का चल रहा था उपचार, अब रीवा से नागपुर हुई रेफर…
देखिए वीडियो 👇
मनोज सिंह / न्यूज़ ब्यूरो रीवा
रीवा : बीते दिन रीवा शहर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल मिनर्वा में दोपहर बाद जमकर हंगामा हुआ और एक महिला मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके मरीज की मौत के बाद भी अस्पताल में इलाज होता रहा, पीड़ित लोगों ने यह भी आरोप लगाया था कि लगभग ₹3,00000 दिए जा चुके हैं और अब इलाज के लिए 25 लख रुपए मांगे जा रहे हैं,
इसके साथ ही परिजनों में यह भी आरोप लगाया था कि अस्पताल से मरीज को बाहर कर दिया गया है मरीज का जीभ निकला हुआ है और अस्पताल प्रबंधन यह कह रहा है कि जिंदा है, जबकि संजय गांधी अस्पताल से मिनर्वा अस्पताल ले आने के समय उन्हें बताया गया था कि मरीज की मौत हो गई है इतना सब कुछ घंटे तक चलता रहा और मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंची थी, जहां परिजनों द्वारा हो हंगामा किया जा रहा था, उन्हें वहां से हटाया गया,
हालांकि मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मीडिया को जानकारी नहीं दी गई थी कि मरीज किस स्थिति में है, जिसके कारण असमंजस के हालत बने रहे,
चूंकि मामला किसी की जिंदगी से जुड़ा था और अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई जिससे पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर ही लोकल मीडिया द्वारा खबरें चलाई गई,
जब मीडिया कर्मियों द्वारा इस घटना की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तब पता चला कि रीवा संजय गांधी अस्पताल में महिला मरीज गंभीर हालत में भर्ती है ना कि उसकी मौत हुई है, महिला की मौत और परिजनों द्वारा फैलाई गई अफवाह को लेकर मिनर्वा अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रेस नोट भी जारी नहीं किया गया और अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी भी आग में घी का काम करती रही,
लोगों का यह कहना है कि अस्पताल प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए परिजनों ने महिला की मौत बताकर इलाज करने का आरोप लगाया था, बाद में मिनर्वा अस्पताल पहुंचकर आरोप लगाने वाले परिजनों ने फिर अपनी झूंठी बात फैलाने क़ो लेकर माफी भी मांगी है, तो वहीं शहर में चर्चा इस बात की भी हो रही है कि अस्पताल में जो उपचार के लिए राशि बनाई गई थी उसमें अस्पताल प्रबंधन द्वारा छूट दे दी गई है, इसके बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई है, पीड़ित महिला अभी जीवित हालात में है और उसके बेहतर उपचार के लिए रीवा से नागपुर रेफर कर दिया गया है।