Rewa MP: मऊगंज की घटना को लेकर पूर्व सांसद के विवादित बयान पर बवाल, रॉयल राजपूत संगठन ने की मामला दर्ज करने की मांग।

Rewa MP: मऊगंज की घटना पर पूर्व सांसद के विवादित बयान पर बवाल, रॉयल राजपूत संगठन ने की मामला दर्ज करने की मांग।
देखिए वीडियो 👇 👇
विराट वसुंधरा/ यज्ञ प्रताप सिंह
रीवा। मऊगंज जिले के ग्राम गडरा में बीते 15 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड से लोग अभी उबरे नहीं है और दूसरी तरफ दंगा फसाद और हत्या को बढ़ावा देने का बयान जारी होने लगा सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और रीवा के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के विवादित बयान पर बवाल मच गया है वायरल वीडियो में देखा और सुना जा रहा है कि पूर्व सांसद द्वारा विवादित बयान देकर हत्या करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया जा रहा है और हत्याकांड को सही ठहराया जा रहा है इस वाइरल वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है की कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि एक राजनेता जिसे संविधान और कानून का ज्ञान है वह कैसे इस तरह से बयान दे सकता है तो वहीं अब दूसरी तरफ रॉयल राजपूत संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश सिंह पिंकू ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को डूब मरना चाहिए या प्रशासन को तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो जातिगत दुर्भावना रखते हुए हत्यारों का धन्यवाद और हत्याकांड को सही ठहरा रहे हैं।
संविधान और कानून को खुली चुनौती।
बृजेश सिंह पिंकू ने कहा कि जब पूरा प्रदेश मऊगंज में हुए दोहरे हत्याकांड की घटना से उबर भी नहीं पाया था, तब बुद्धसेन पटेल का बयान आग में घी डालने जैसा है। वायरल वीडियो में पूर्व सांसद कथित रूप से कहते सुने जा रहे हैं कि “धन्यवाद देता हूं उस आदिवासी युवक को, जिसने दो ब्राह्मणों की हत्या की है ।” इस बयान के यही मायने निकाले जा सकते हैं कि देश संविधान और कानून से नहीं बल्कि ऐसे लोगों की दादागिरी से चलेगा एक प्रकार से बुद्धसेन पटेल द्वारा देश के संविधान और कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है।
रॉयल राजपूत संगठन की चेतावनी।
बृजेश सिंह पिंकू ने साफ कहा कि अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो संगठन राज्यव्यापी आंदोलन करेगा। उन्होंने प्रशासन को आगाह किया कि इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए गए तो जन आक्रोश उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है श्री सिंह ने कहा कि मऊगंज में हुए दोहरे हत्याकांड के पीछे ऐसे ही लोगों का षड्यंत्र रहा होगा जिन्होंने वर्ग विशेष के खिलाफ जहर फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए आदिवासियों को मोहरा बनाया है।
कौन हैं बुद्धसेन पटेल-?
बुद्धसेन पटेल, रीवा जिले की गुड़ विधानसभा क्षेत्र से एक बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं। वह खुद को आदिवासी समाज का हिमायती बताते हैं, लेकिन उनके बयान उनके असली चेहरे को उजागर करते हैं बहुजन समाज पार्टी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था अब एक बार फिर से अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए भोली-भाली और अशिक्षित जनता को दंगे की भट्टी में झोंककर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं, वायरल वीडियो के बाद विश्लेषकों का मानना है कि, कुर्सी की तलाश में उन्होंने समाज को भड़काने का नया तरीका अपनाया है। उनके विवादित बयान कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन सकते हैं, जिससे जिले में सामाजिक सौहार्द प्रभावित होने की आशंका है।
जनता की मांग।
वीडियो देखने वाले लोगों सामाजिक संगठनों की ओर से मांग उठ रही है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई हो। अन्यथा समाज और जिले में बड़े स्तर पर अस्थिरता और वर्ग संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है, अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या रॉयल राजपूत संगठन अपने ऐलान के मुताबिक आंदोलन की राह पकड़ता है।