Rewa MP: मऊगंज हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद के भड़काऊ बयान पर बवाल, fir दर्ज करने की अधिवक्ताओं ने की पुलिस से मांग।
देखिए वीडियो 👇 👇
मऊगंज जिले के ग्राम गडरा में बीते 15 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर अभी भी बवाल मचा हुआ है बीते दिन पूर्व सांसद व विधायक बुद्धसेन पटेल द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से ब्राह्मणों के प्रति घृणा की दृष्टि से और मऊगंज हत्याकांड को सही ठहराए जाने और हत्या करने वाले आरोपियों धन्यवाद देने तथा ऐसी घटनाएं करनी चाहिए जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में साफ तौर पर समझा जा सकता है कि यह वीडियो अपराध करने के लिए वर्ग विशेष को उकसाने का प्रयास है, वायरल हो रहे इस वीडियो को देख अब ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल की घृणित मानसिकता बताते हुए आलोचना कर रहे हैं आज अधिवक्ताओं ने सिविल लाइन थाना रीवा पहुंचकर पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आवेदन दिया है।
जिला सत्र न्यायालय के एडवोकेट अनंत मिश्रा और मानवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में लेख किया गया है कि वर्तमान में सोशल मीडिया में पूर्व सांसद रीवा बुद्धसेन पटेल द्वारा किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दिए गऐ एक भाषण कि पोस्ट वाइरल हो रही है जिसमें श्री पटेल सैकडों लोगों के समक्ष माइक पर गडरा जिला मऊगंज में पिछले दिनों हुऐ हत्याकांड को सही बताते हुऐ ब्राम्हण जाति के विरुद्ध आपत्तिजनक व भडकाऊ बयान का भाषण दें रहे, उनके भाषण की भाषा घटना को सही व समाज में ब्राम्हण जाति के विरुद्ध हिंसा व नफरत फैलाने के इरादे से कही गई है। उसके भाषण को सुनकर जहाँ अन्य समाज ब्राम्हण जाति के विरुद्ध हिंसात्मक होगा वहीं समाज के मन में ब्राम्हण जाति के प्रति विद्वेष के भाव उत्पन्न होंगें यह कृत्य भारतीय संविधान व बी. एम. एन एस में दर्ज शवधानों का उल्लंघन व आपराधिक कृत्य है, जिस पर तत्काल कार्यवाही किया जाना आपका दायित्व है।
इस मामले को लेकर समाजसेवी एडवोकेट बीके माला ने पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने का पूर्व सांसद ने प्रयास किया है यह राजनीति चमकाने के उनकी छोटी सोच का परिचायक है अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस में की गई शिकायत जायज है पुलिस को मामला दर्ज करके कार्यवाही करनी चाहिए।