Rewa news:सीएम राइज विद्यालय के लिए नहीं मिली जमीन, नहीं शुरू हो पा रहा काम!

Rewa news:सीएम राइज विद्यालय के लिए नहीं मिली जमीन, नहीं शुरू हो पा रहा काम!
चाकघाट. महाराजा गुलाब सिंह के समय से स्थापित चाकघाट के शासकीय विद्यालय को गत वर्ष सीएम राइज स्कूल की मान्यता मिल चुकी है। किंतु अभी तक इस विद्यालय के लिए नवीन भवन के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया है।
त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के प्रयास से चाकघाट को सीएम राइज विद्यालय की सौगात मिल चुकी है। विद्यालय के बोर्ड में भी सीएम राइज विद्यालय लिखा जाने लगा है, लेकिन अभी तक विद्यालय का नया भवन कहां बनेगा इसके लिए स्थान निश्चित नहीं हो पाया है। यही कारण है कि वर्तमान में जहां पर विद्यालय संचालित है वहां कोई नया कार्य नहीं हो रहा है। जिसके चलते इस विद्यालय परिसर में हायर सेकंडरी बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बावजूद भी वहां छात्राओं के लिए अलग से प्रसाधन की व्यवस्था नहीं बन पाई है। इस विद्यालय में जो संसाधन, उपकरण और जिस मापदंड के हिसाब से भवन का निर्माण किया जा सकता है उसके लिए यहां पूर्व से संचालित स्थल की भूमि कम पड़ रही है। माना जा रहा है कि विद्यालय के नवीन भवन की दृष्टि से जितनी भूमि की आवश्यकता है उतनी भूमि इस स्थान पर नहीं है। ऐसी स्थिति में यहां के नागरिक चाहते हैं कि इस विद्यालय का भवन चाकघाट नगर परिषद सीमा क्षेत्र के अंतर्गत ही बनाया जाए। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में शासन द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि है, जिसमें विद्यालय का नवीन भवन बनाया जाना चाहिए। कम भूमि होने के कारण यहां विद्यालय भवन यदि नहीं बन पा रहा है तो इस विद्यालय की गरिमा को देखते हुए इसे ही विकसित और व्यवस्थित किया जाना चाहिए न कि इसे कहीं अन्यत्र नगर परिषद सीमा के बाहर ले जाना चाहिए।