Mauganj news:शासन के खरीदी केंद्र में किसान की धान के पैसे का भुगतान नहीं हुआ, किसान परेशान!

Mauganj news:शासन के खरीदी केंद्र में किसान की धान के पैसे का भुगतान नहीं हुआ, किसान परेशान!
नईगढ़ी . मऊगंज जिले के नईगढी जनपद के हडिया गांव निवासी किसान नरेंद्र द्विवेदी का धान बिक्री का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिससे किसान के सामने आर्थिक संकट है। केन्द्र प्रबंधक व अधिकारियों से फरियाद कर चुके हैं।
द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने अपनी धान लगभग सवा तीन लाख रुपए की कोट सहकारी समिति के अंतर्गत चिल्ल खरीदी केंद्र में बेची थी, लेकिन आज दिनाक तक पैसों का भुगतान नहीं हुआ। जिस कारण से वे अपने ट्रेक्टर की किस्त नहीं दे पाए और फाइनेंसर ट्रेक्टर उठाने का दबाव बना रहे हैं। इसके अलावा खाद-बीज लिए लिया गया कर्ज भी नहीं चुका पा रहे हैं। जिससे वे मानसिक और आर्थिक से टूट चुके हैं। पीड़ित किसान थक- हार कर जनपद अध्यक्ष नईगढ़ी के पास पहुंचे और समस्या बताते हुए मदद की गुहार लगाई। जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता तिवारी ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए सहकारिता के मुख्य प्रबंधक से फोन पर तत्काल भुगतान की बात कही। जिस पर आफलाइन भुगतान का आश्वासन दिया गया है।