Rewa news:रात्रिकालीन व्यवस्था को दुरुस्त करने अधिकारियों ने थानों का किया औचक निरीक्षण!

Rewa news:रात्रिकालीन व्यवस्था को दुरुस्त करने अधिकारियों ने थानों का किया औचक निरीक्षण!
रीवा . पुलिस अधिकारियों ने शनिवार रात जिले के विभिन्न थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसपी विवेक सिंह, एएसपी, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारियों ने थानों की रात्रिकालीन व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया।
एसपी विवेक सिंह ने समान थाने का निरीक्षण करते हुए थाने की मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, चार्जसीट, स्टेशन डायरी और अन्य दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने रात्रि गश्त पर तैनात कर्मचारियों का लोकेशन ट्रेस कराया और उनसे गश्त की स्थिति पर जानकारी ली। एसपी ने कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाएं और अनावश्यक घूमने वाले लोगों से पूछताछ करें। इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने अमहिया व गुढ़ थाने, एएसपी विवेक लाल ने बैकुंठपुर, एसडीओपी उदित मिश्रा ने अतरैला थाने का निरीक्षण किया। सीएसपी रितु उपाध्याय और डीएसपी हिमाली पाठक ने अन्य थानों का निरीक्षण किया। रात्रिकालीन ड्यूटी को और सख्त बनाने के निर्देश दिए।