Rewa MP: देश की आजादी से लेकर अब तक देश की रक्षा करते बलिदान देने वाले शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता : गिरीश गौतम।

Rewa MP: देश की आजादी से लेकर अब तक देश की रक्षा करते बलिदान देने वाले शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता : गिरीश गौतम।
देश के दुश्मनों से लोहा लेने वाले शहीद राम सजीवन जायसवाल की शहादत पर हुआ कार्यक्रम।
देखिए वीडियो 👇 👇
मऊगंज जिले के ढेरा में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम के अवसर पर देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हुए मऊगंज जिले के शहीद राम सजीवन जायसवाल की शहादत में वृहद कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक देवतालाब गिरीश गौतम रहे इसके साथ ही विंध्य क्षेत्र के पूर्व सैनिकों सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया ज्ञात होगी शाहीद राम सजीवन जायसवाल के नाम से सीएम राइस विद्यालय का निर्माण हो रहा है उनकी प्रतिमा का भी विद्यालय शुरू होने के साथ ही अनावरण किया जाएगा।
मुख्य अतिथि गिरीश गौतम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए पहले हमारे महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया और आजादी से लेकर अब तक देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी उनके त्याग और बलिदान को नहीं बुलाया जा सकता उन्हीं की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है हमारे देश के सैनिकों ने अपना बलिदान देकर भारत मां को गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम को सार्जेंट रमेश पाण्डेय, राष्ट्रीय महामंत्री कैप्टन बी जी शर्मा, कैप्टन केसरी प्रसाद मिश्रा कैप्टन सत्येंद्र सिंह सूबेदार इंद्र बहादुर सिंह सूबेदार बालमीक जायसवाल नायब सूबेदार सुखवंत मिश्रा कैप्टन विनोद पांडेय ने भी संबोधित किया, इस दौरान भारी संख्या में पूर्व सैनिकों वीर नारियों और आम जनों की उपस्थिति रही।