रीवा
Satna news:रेलवे ट्रैक तक आग, दो ट्रेनें रोकीं!

Satna news:रेलवे ट्रैक तक आग, दो ट्रेनें रोकीं!
सतना . जंगल की आग रविवार दोपहर हावड़ा-मुंबई रेलवे ट्रैक के बांसा पहाड़ स्टेशन के पास पहुंच गई। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन के अधिकारियों ने बताया, आग की वजह से डाउन एलटीटी-पटना एक्सप्रेस और डाउन गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को पांच-पांच मिनट आउटर में रोका गया। गैंगमैन की सूचना पर आग बुझाने कर्मियों को भेजा।