सरिया-सीमेंट के दाम कम होने से निर्माण कार्यों में आई तेजी – दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़?
Sariya Cement Today Price News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सरिया और सीमेंट की कीमतों में भारी गिरावट के चलते निर्माण कार्यों को जबरदस्त गति मिली है। और दुकानों पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रहा है आम नागरिकों से लेकर ठेकेदारों तक सभी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा रहे हैं। सरिया और सीमेंट यह दो ऐसी वस्तुएं हैं जो आपके भवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करती है इन दोनों वस्तुओं के बिना आपके सपनों का आशियाना घर बनने में असमर्थ है सरिया और सीमेंट इन दोनों वस्तुओ का घर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान होता है जैसे की सरिया आपके घर के छत की मजबूती को प्रदान करती है वहीं अगर हम सीमेंट की बात करें तो सीमेंट पकड़ में अपने मजबूती को प्रदान करती है निर्माण सामग्री की मांग बढ़ने से बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। व्यापारी दिन-रात ऑर्डर पूरे करने में व्यस्त हैं, जिससे रीवा के बाजारों में रौनक लौट आई है।
निर्माण कार्यों को मिली रफ्तार
सस्ते दामों का सीधा असर रीवा जिले के छोटे-बड़े सभी निर्माण कार्यों पर पड़ा है। घर बनाने वाले लोग, बिल्डर और ठेकेदार तेजी से निर्माण कार्य शुरू कर रहे हैं। जिन लोगों ने कीमतों में वृद्धि के कारण अपना मकान बनवाने का काम रोक दिया था, वे अब तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने में जुट गए हैं।
बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़
रीवा जिले के सरिया और सीमेंट विक्रेताओं के अनुसार, इस गिरावट के बाद ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी हुई है, जिससे व्यापारियों की बिक्री दोगुनी हो गई है।
रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा
विशेषज्ञों का कहना है कि निर्माण सामग्री की कीमतों में कमी से सिर्फ ग्राहकों को ही नहीं, बल्कि मजदूरों और ठेकेदारों को भी बड़ा फायदा होगा। अधिक निर्माण कार्य होने से श्रमिकों को रोजगार मिलेगा और रीवा जिले का इंफ्रास्ट्रक्चर और तेजी से विकसित होगा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सरिया और सीमेंट की कीमत इस प्रकार है
रीवा जिले में सरिया की कीमत
सरिया | टुडे प्राइस |
12mm | ₹53,300 पर टन |
रीवा जिले में सीमेंट की कीमत
सीमेंट | टुडे प्राइस |
jk सुपर सीमेंट | ₹340 पर बोरी |
चैंपियन प्लस सीमेंट | ₹380 पर बोरी |
Acc सीमेंट | ₹320 पर बोरी |