Rewa news:जमीन हड़पने जिंदा महिला का मृत बताकर बनवाया फर्जी वसीयतनामा!

Rewa news:जमीन हड़पने जिंदा महिला का मृत बताकर बनवाया फर्जी वसीयतनामा!
रीवा . जमीन हड़पने के लिए जिंदा महिला को मृत बताकर फर्जी वसीयतनामा बनवाया और बाद में तहसील न्यायालय में आवेदन करके जमीन अपने नाम करवा ली। पूरा मामला परिजनों को पता चला तो उन्होंने शिकायत की। नायब तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज लिया है।
बैकुंठपुर के विजय शंकर सिंह पिता गौरीशंकर सिंह ने तेंदुन स्थित अलग-अलग नंबरों की जमीन अपने नाम करने का वसीयतनामा पेश किया था। वसीयतकर्ता चमेली देवी का निधन 28 जुलाई 2015 को हो गया और उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी आरोपी ने पेश किया था। उसके आधार पर उसने जमीन का नामांतरण उनके नाम करवाने की अपील न्यायालय में की थी। बाद में इसका इस्तेहार प्रकाशित करवाया गया। चमेली देवी की एकमात्र संतान सविता सिंह द्वारा आवेदन अपने बयान के साथ कार्यालय में पेश किया गया जिसके बाद चमेली देवी के जीवित होने और उनका फर्जी वसीयतनामा और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन हड़पने का प्रयास करने का खुलासा हुआ। राजस्व न्यायालय द्वारा जांच कराई गई तो आरोपी द्वारा तैयार कूटरचित दस्तावेजों का फर्जीवाड़ा सामने आ गया। शिकायत सिरमौर थाने में नायब तहसीलदार ललन सिंह के द्वारा कराई गई। जिसके बाद आवेदक विजय शंकर सिंह के अलावा साक्षी कमलेश्वर सिंह पिता सूर्यपाल सिंह, मनोज सिंह पिता गंभीर सिंह निवासी बैकुंठपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला यूपी में रहती थी जिनकी यहां स्थित जमीन को हड़पने के लिए यह पूरा फर्जीवाड़ा किया गया था। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया, अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जांच में जिनकी भूमिका सामने आएगी उनपर कार्रवाई की जाएगी।