Mauganj news:प्रधानमंत्री की नल-जल योजना का पानी पी गए अधिकारी और ठेकेदार शिकायत के बाद सीएमओ, उपयंत्री निलंबित,ठेकेदारों पर कब होगी कार्रवाई!

Mauganj news:प्रधानमंत्री की नल-जल योजना का पानी पी गए अधिकारी और ठेकेदार शिकायत के बाद सीएमओ, उपयंत्री निलंबित,ठेकेदारों पर कब होगी कार्रवाई!
मऊगंज. मऊगंज जिले में केएनके कंपनी द्वारा आठ वर्ष पूर्व मीठा पानी पहुंचाने का ठेका लिया था। किंतु वार्डों में पीने के लिए पानी कंपनी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। जबकि नगर परिषद द्वारा पूर्ण भुगतान किया जा रहा है। हालत यह है कि तीन माह से पानी नहीं मिलने से परेशान होकर वार्ड वासियों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने सीएमओ महेश पटेल और उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। अब मांग की जा रही है कि ठेकेदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि मऊगंज में कंपनी के निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को लेकर कई बार शिकायतें हो चुकी है। पानी सप्लाई के नाम पर सडक़ खोदी गई लेकिन मरम्मत नहीं की गई। वहीं टूटी पाइपों को नहीं जोड़ा गया। सडक़ों के किनारे पाइपलाइन बिछाने के बाद पेवर ब्लॉक नहीं लगाया गया।
जगह-जगह गड्ढे और नालियां है। वहीं वार्डों के 25 फीसदी हिस्से में भी पीने का पानी मुहैया नहीं हो सका है। जिससे अध्यक्ष, पार्षदों और ठेकेदार पर भी जबावदेही तय कि जाने की मांग की जा रही है।
सामग्री की हुई खरीदी
केएनके कंपनी द्वारा नगर को स्वच्छ पानी देने के लिए सामग्री की खरीदी की गई है। जिसमें सडक़ों के किनारे नाली खोदकर पाइप डालने के बाद मेंटेनेंस के मटेरियल, पेवर ब्लॉक लगाने, पाइप, टोटी, मीटर इन सब की खरीदी हो चुकी है। लेकिन शहर में सैकड़ों जगह पानी बह रहा है और नगर वासियों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है।