Rewa news:जवा तहसील में नवरात्रि के पहले दिन से महेंद्र ने शुरू किया अनशन!

Rewa news:जवा तहसील में नवरात्रि के पहले दिन से महेंद्र ने शुरू किया अनशन!
जवा . जनपद पंचायत जवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सितलहा निवासी महेंद्र दीक्षित नवरात्रि के प्रथम दिन से तहसील मुयालय जवा के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। दीक्षित द्वारा देवी मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने और मंदिर पहुंचमार्ग के निर्माण की मांग की जा रही है।
दीक्षित ने बताया कि सितलहा ग्राम में प्राचीन शीतला माता का मंदिर है। मंदिर के नाम पर दो एकड़ से ऊपर जमीन है, जिसमें अतिक्रमण कर लिया गया है। साथ ही मंदिर जाने का मार्ग कीचड़ और गंदगी से भरा हुआ है। सडक़ और नाली नहीं बनी है। जिससे भक्तों को मंदिर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार आवेदन दिया गया। लेकिन अश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। जिससे उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन के समर्थन में व्यापार मंडल अध्यक्ष जवा दिनेश गुप्ता, मोती लाल सोनी, जटाशंकर द्विवेदी, प्रो. मनीष त्रिपाठी, सतानंद मिश्रा, पूरणमल साहू, संकर्षण पाण्डेय, मोहमद कादिर खान, रजनीश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।