रीवा
Mauganj news:निर्माण कार्य की जांच चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट!

Mauganj news:निर्माण कार्य की जांच चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट!
नईगढ़ी . ग्राम पंचायत हरदी तिवारीयान में भ्रष्टाचार और मनमानी निर्माण कार्यों की शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई जांच नहीं करवा रहे हैं। शिकायतकर्ता हीरामणि मिश्रा ने बताया कि सीईओ से इस संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन 2017 से अब तक के निर्माण कार्यों की सही जांच नहीं हुई। तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया गया। वृक्षारोपण, मेडबंधान, शांति धाम, नाली निर्माण, खरंजा निर्माण, मिट्टीकरण और मुरमीकरण के नाम पर 50 लाख रुपये का घोटाला हुआ। पंचायत में कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने मांग की है कि टीम बनाकर जांच कराई जाए और प्रभारी सचिव को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाए। वर्ष 2017-18 में पूर्व सरपंच और सचिव द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यों में 761108 रुपये का घोटाला किया गया था, जिसके लिए वसूली का आदेश दिया गया था।