Mauganj news:क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती का खेल हुआ शुरू, पानी की विकराल समस्या, वादे के अनुसार बिजली मंत्री जी एक नज़र इधर भी!

Mauganj news:क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती का खेल हुआ शुरू, पानी की विकराल समस्या, वादे के अनुसार बिजली मंत्री जी एक नज़र इधर भी!
मऊगंज . जिले के मऊगंज क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती का दौर शुरू हो गया है। जिससे व्यापार के साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है तो दूसरी तरफ किसानी भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। गेहूं की सिंचाई कटाई गहाई सब आधुनिक उपकरणों के हवाले हैं। लेकिन बिजली विभाग के डीई की मनमानी और भ्रष्ट व्यवस्था से बिजली समय पर नहीं मिल रही है। जिससे व्यापार और किसानी दोनों ठप्प पड़ी हैं। बताया कि ठेकेदार रतन सिंह ने सस्ते उपकरण खरीदी करके बिजली व्यवस्था को झटका देने में लगे हैं। वहीं बिजली की प्रतिमाह रीडिंग लेने के लिए भी कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे मनमानी बिल दिया जा रहा है। जिससे उपभोक्ता तंग हैं।
सस्ते उपकरण की खरीदी से रोजाना बिजली के तार जल रहे हैं। उपकरण खरीदी में सुधार नहीं हो रहा है। वहीं लगातार हो रही कटौती से लोग परेशान हैं।
श्यामा चरण शुक्ला, कृषक ग्राम वरयाकला
कई बार सूचना दी गई किंतु कर्मचारियों द्वारा कई महीने से मीटर रीडिंग नहीं ली गई। मनमानी तरीके से बिल दिया जा रहा है और शिकायतों की जांच नहीं होती।
लक्ष्मण गौतम, उपभोक्ता मऊगंज