Rewa MP: विधायक के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल।

Rewa MP: विधायक के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल।
देखिए वीडियो
रीवा जिले के मनगवां विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति ने
आज आयुष्मान आरोग्य केन्द्र मनगवां में पहुँचकर, स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण किया इस दौरान जो कुछ अस्पताल की अव्यवस्थाओं का नजारा उन्होंने देखा उसकी उम्मीद उन्हें भी नहीं थी क्योंकि जिस दल से वह विधायक हैं उस दल की राज्य में सरकार है और जहां वह निरीक्षण करने गए थे वह उनके विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय है हालांकि विधायक कभी भी किसी भी शासकीय दफ्तर में इसी तरह से औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं और अव्यवस्था पाए जाने पर जमकर फटकार भी लगते हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया जाता है कि अस्पतालों में अभी चिकित्सकों की कमी है लेकिन इतनी भी कमी नहीं है कि अस्पताल में उपचार करने के लिए चिकित्सक और अन्य मेडिकल स्टाफ ही न मिले मनगवां विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति ने जिस तरह से निरीक्षण किया और इसके बाद बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुखरित होकर सवाल खड़े किए हैं ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि बेलगाम हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था में आवश्यक सुधार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे।
निरीक्षण में विधायक ने पाया कि पूरे अस्पताल में सिर्फ एक नर्स मौजूद थी कोई भी जिम्मेदार डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ अस्पताल में मौजूद नहीं पाया गया अस्पताल की अव्यवस्था देख विधायक ने नाराजगी जाहिर की और ग्राउंड जीरो से ही रीवा सीएमएचओ को फोन लगाकर लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी देते हुए निर्देशित किया है कि मनगवां अस्पताल में जो भी शासकीय कर्मचारी हैं चिकित्सकों सहित सभी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए विधायक ने सीएमएचओ से कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होनी चाहिए जिससे की जनता को समुचित उपचार मिल सके।
बता दें कि रीवा और मऊगंज जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से वेंटिलेटर में है खासकर चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी नहीं दी जाती स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए सार्थक एप शुरू किया गया लेकिन वह सिर्फ आदेश तक सीमित रह गया देखा जाए तो बीएमओ मुख्यालय छोड़ दे तो अन्य प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसे अस्पतालों में जिन डॉक्टरों की पदस्थापना अस्पतालों में जनता के उपचार के लिए की गई है वह डॉक्टर अस्पताल ही नहीं जाते नर्स और फार्मासिस्ट तथा सपोर्ट स्टाफ के सहारे शासकीय अस्पताल कई जगह चल रहे हैं और कई जगह तो ऐसे अस्पताल हैं जो सिर्फ मंगलवार को टीकाकरण के लिए एक-दो घंटे के लिए खोले जाते हैं।
कायदे से मनगवां विधायक की तरह सभी विधायकों को अपने अपने क्षेत्र की अस्पतालों का निरीक्षण करना चाहिए जिससे कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं समुचित रूप से संचालित हो सकें और चिकित्सकों की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके।