रीवा
Mauganj news:कलेक्टर ने 30 आवेदन के निराकरण के दिए निर्देश!

Mauganj news:कलेक्टर ने 30 आवेदन के निराकरण के दिए निर्देश!
मऊगंज . कलेक्टर संजय जैन की जनसुनवाई में 30 आवेदन पंजीबद्ध किए गए। इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व, बिजली, बीपीएल कार्ड, वृद्धा पेंशन, संबल कार्ड, सिंचाई विभाग और शिक्षा विभाग से संबंधित थीं। कलेक्टर ने सभी मामलों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए और ऐसे अधिकारियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया जो जनसुनवाई में अनुपस्थित रहे, जिनमें हनुमना तहसीलदार, पीएचई, प्रधानमंत्री सड़क, श्रम विभाग के अधिकारी शामिल हैं।