Rewa news सेक्टर सुपरवाइजर प्रियंका मिश्रा पर लगा घूसखोरी का आरोप,परियोजना अधिकारी से शिकायत!

Rewa news सेक्टर सुपरवाइजर प्रियंका मिश्रा पर लगा घूसखोरी का आरोप,परियोजना अधिकारी से शिकायत!
सेमरिया . महिला बाल विकास परियोजना सिरमौर-2 अंतर्गत हरदुआ सेक्टर की सुपरवाइजर पर गरीब छात्राओं को मिलने वाली लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि में घूसखोरी का आरोप लगा है। पीड़ित छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने इसकी शिकायत परियोजना अधिकारी से कर जांच व कार्रवाई की मांग की है। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पात्र छात्राओं को 12500 रुपए छात्रवृत्ति महिला बाल विकास के माध्यम से मिलती है। इसी छात्रवृति में हरदुआ सेक्टर की सुपरवाइजर पर गरीब छात्राओं से दो-दो हजार रुपए लिए जाने का आरोप है। इसकी शिकायत छात्राओं ने परियोजना अधिकारी अंजना सिंह से की है। परियोजना अधिकारी ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है। साथ ही कहा जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
हरदुआ सेक्टर सुपरवाइजर प्रियंका मिश्रा का फोन मेरे पास आया था। उन्होंने कहा कि सभी रिकॉर्ड और दो हजार रुपए सेमरिया में इलेक्ट्रानिक की दुकान में रख दो। मैंने रिकॉर्ड और पैसा वहां रख दिया था, लेकिन उसको अभी छात्रवृत्ति नहीं मिली। इसकी शिकायत परियोजना अधिकारी से की है।
आंचल सेन, पीड़ित छात्रा
सुपरवाइजर ने फोन कर रिकॉर्ड और दो हजार रुपए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा सिंह के पास रखने को कहा था। इस पर पिता ने पैसा उधार लेकर मुझे दिया और मैं रिकॉर्ड और मैंने पैसा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास दिया। आज दिनांक तक छात्रवृत्ति नहीं प्राप्त हुई है। मैंने भी परियोजना अधिकारी से इसकी शिकायत की है।
ज्योति दहिया, पीड़ित छात्रा