Rewa news:फर्जी प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर प्रधान आरक्षक ने मांगे रुपए, वीडियो वायरल एसपी ने किया निलंबित!
रीवा . फर्जी प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर प्रधान आरक्षक ने एक व्यक्ति से रुपए की मांग की। डरे सहमे व्यक्ति ने रुपए दिए और उसका वीडियो बना लिया। हाल ही में लेनदेन का वीडियो वायरल हो गया। उसे संज्ञान में लेकर एसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी किए हैं।
मनगवां थाने में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला पहुंचा था। एक पक्ष के चार लोगों से प्रधान आरक्षक सुखलाल चौधरी ने केस से बचाने के लिए रुपए की मांग की थी। प्रधान आरक्षक प्रत्येक व्यक्ति का पांच-पांच हजार रुपए मांग कर रहा था, जबकि पीड़ित 500 रुपए देने की बात कर रहा था। वीडियो में उनके बीच काफी बातचीत हुई, जिसमें प्रधान आरक्षक को स्वीकार कर रहा कि पहले उन्होंने पांच हजार मांगे थे। बाद में दो हजार रुपए की बात हुई थी। यह वीडियो एसपी के पास पहुंच गया, जिस पर एसपी ने तत्काल प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। एसपी ने पूरे मामले की जांच एसडीओपी सिरमौर को सौंपी है।
यह है पूरा मामला
मनगवां थाने के मढ़ी गांव निवासी कृष्णा साकेत के साथ 26 फरवरी को रामकरण साकेत व राहुल साकेत ने मारपीट की थी, जिस पर पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित को मुकदमे से बचाने के लिए प्रधान आरक्षक ने चार लोगों से पांच-पांच हजार रुपए की डिमांड की थी, जिसका पीड़ित ने वीडियो बनाया था।
वीडियो में प्रधान आरक्षक एक व्यक्ति से रुपए मांग रहा है। प्रधान आरक्षक को निलंबित कर एसडीओपी सिरमौर को जांच सौंपी गई है।
विवेक सिंह, एसपी रीवा