Rewa news:नाबालिग बहनों से नशीली सिरप बिकवाती थी मोनालीसा, गिरफ्तार!

Rewa news:नाबालिग बहनों से नशीली सिरप बिकवाती थी मोनालीसा, गिरफ्तार!
रीवा . मनगवां पुलिस ने नशीली सिरप के कारोबार में लिप्त मोनालीसा को गिरफ्तार किया है। मोनालीसा अपनी दो नाबालिग बहनों के साथ नशीली सिरप की सप्लाई करती थी।
पुलिस को सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक युवती के नशीली सिरप बेचने के वीडियो मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उमेश साकेत के घर पर दबिश दी। वहां मोनालीसा और उसकी बहनों से तलाशी के दौरान 82 शीशियां नशीली सिरप की बरामद की गईं, जिन्हें वह बिक्री के लिए रखी हुई थीं। मोनालीसा पहले भी गांजे की बिक्री में गिरफ्तार हो चुकी थी और जमानत पर बाहर आने के बाद नशीली सिरप का कारोबार शुरू कर दिया था। वह मोबाइल के जरिए ऑर्डर लेती थी और डिलेवरी अपनी नाबालिग बहनों से करवाती थी। मोनालीसा ने अपना ठिकाना बदल-बदल कर कारोबार किया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
सप्लायर की चल रही तलाश
युवती नशीली सिरप कहां से मंगवाती थी, इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि उसने सप्लायर के संबंध में अहम जानकारियां दी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने के बाद मनगवां क्षेत्र में नशीली सिरप का कारोबार करने वाले आरोपियों का बड़ा नेटवर्क सामने आ जाएगा।