Rewa Broking: मऊगंज के गड़रा में फिर हुई हत्या एक साथ तीन लोगों की निकली लाश मचा हड़कंप।

Rewa Broking: मऊगंज के गड़रा में फिर हुई हत्या एक साथ तीन लोगों की निकली लाश मचा हड़कंप।
देखिए वीडियो 👇
मध्य प्रदेश का मऊगंज जिला बीते माह हुई दो हत्याओं से उबरा नहीं था कि अब तीन लोगों की लाश मिलने के बाद एक बार फिर गडरा गांव सुर्खियों में आ गया है बता दे की बीते माह होली के दिन आदिवासी समाज के लोगों ने एक युवक को बंधक बनाकर हत्या कर दी थी उसके बाद मौके पर कार्यवाही करने पहुंची पुलिस पर भी हमला हुआ और एक एएसआई की मौत हुई थी अभी उस घटना को एक महीने भी पूरे नहीं हुए की दूसरी घटना फिर सामने आ गई जहां गडरा गांव में ही एक साथ तीन लाशें मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि जो लाश पाई गई है उनकी मृत्यु दो तीन दिन पहले हुई थी जब लाश बदबू देने लगी तब लोगों को जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस की मौजूदगी में बंद कमरा खोला गया और लाश निकाली गई मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मऊगंज ले जाया गया है। मृतकों का नाम ,औसेरी साकेत, मीनाक्षी साकेत 11 वर्ष अमन साकेत 11 वर्ष बताया गया है।
मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण और समाजसेवी मौजूद हैं पूर्व विधायक कांग्रेस नेता सुखेंद्र सिंह बन्ना भी पहुंचे हैं और मऊगंज में हो रही हत्याओं को लेकर उन्होंने सरकार की काफी निंदा की है उन्होंने क्षेत्रीय विधायक प्रभारी मंत्री और प्रशासन के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है।