रीवा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रीवा के माडल स्कूल परिसर एवं नवीन बस स्टैण्ड में शिविर का हुआ आयोजन।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रीवा के माडल स्कूल परिसर एवं नवीन बस स्टैण्ड में शिविर का हुआ आयोजन।

18 दिसम्बर को शिवनगर मोड़ वार्ड 10 एवं चिरहुला मंदिर पार्किंग के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा का लगेगा शिविर।

विराट वसुंधरा
रीवा। जिले में शासन के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत आयोजित कराये जा रहे है। दिनांक 17.12.2023 को माडल स्कूल परिसर में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं नवीन बस स्टैण्ड में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के वंचित हितग्राहियों के आवेदन फार्म जमा कराये गये एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जनसमुदाय को जागरूक करते हुये जानकारी प्रदान की गई। शिविर मे शासन की योजनाओं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, अटल पंेशन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मंच से अपना अनुभव साझा करते हुये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्नीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

उनके द्वारा कहा गया की पीएम स्वनिधि योजना के तहत बिना व्याज के रू. 10000 का ऋण ठेला, रेहड़ी, फुटपाथ व्यवसायी तथा छोटे व्यवसायियों को दिया जाता है जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें इसके बाद जब वे रू. दस हजार का ऋण अदा कर देते है तो उन्हें रू. 20000 का ऋण बिना व्याज के दिया जाता है तथा रू. बीस हजार का ऋण चुकता करते ही उन्हें रू. 50000 का ऋण बिना व्याज के दिया जाता है जिससे वे अपने रोजगार को और विस्तार दें सकें तथा ठेला, रेहड़ी, फुटपाथ व्यवसायियो का जीवन खुशहाल हो सके। निगमायुक्त ने कहा कि 18 से 40 आयु वर्ग के लोगों को अटल पंेशन स्कीम मे अवश्य जुड़ना चाहियें एवं 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें रू. 2000 से रू. 5000 तक प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होती है, उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना के तहत उन्होने स्वयं अपना अंशदान जमा कर रही है।

उन्होने उपस्थित जन समुदाय से अपील की सभी लोग शासन की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान शहरी, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएसः उड़ान, वंदे भारत ट्रेने और अमृत भारत स्टेशन योजना आदि योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। तथा प्रात्रता आधार पर उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा जाकर लाभ प्रदान किया जावेगा। शिविर में निगमायुक्त संस्कृति जैन, नेता प्रतिपक्षश्री दीनानाथ वर्मा, पार्षद श्रीमती विमला सिंह, श्रीमती अर्चना शिवदत्त पाण्डेय, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती पूजा सिंह, कैप्टन शालिगराम नापित, श्री संजय खान, पूर्व पार्षद श्री सतीश सिंह, मो. अकरम, जोनल अधिकारी श्री राजेश सिंह, श्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री श्री दिलीप त्रिपाठी, श्री अम्ब्ररीश सिंह, उपायुक्त श्री एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त श्रीमती रूपाली द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री बालगोविन्द्र चतुर्वेदी, श्री मुरारी कुमार, उपयंत्री श्री श्यामसुन्दर मिश्रा, श्री मनोज सिंह, श्रीमती पूर्वी अग्रवाल, कु0 नमिता सोनी, श्री आशुतोष पाण्डेय, सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती प्रीती रोचलानी, गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या मे हितग्राही उपस्थित रहे।

दिनांक 18.12.2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शिवनगर मोड़ के पास अनंतपुर वार्ड 10 मे तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चिरहुला मंदिर कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है, निगमायुक्त संस्कृति जैन ने नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे नगर निगम द्वारा आयोजित शिविर मे उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button