Rewa MP: चार माह पहले हुई अंधी हत्या की गुत्थी सुलझी आज रीवा पुलिस करेगी खुलासा।

Rewa MP: चार माह पहले हुई अंधी हत्या की गुत्थी सुलझी आज रीवा पुलिस करेगी खुलासा।

देखिए वीडियो 👇

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में बीते दिनांक 17- 11- 2024 को ग्राम देउर कोठार में हुई अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में रीवा पुलिस कामयाब रही और आज शाम तक रीवा पुलिस इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर देगी घटना को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक हरिवंश लाल केवट पिता देवशरण केवट उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा थाना जवा की दशहरा के दिन कत्ल कर दिया गया था मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी इसलिए अज्ञात मृतक मानकर त्योंथर में पोस्टमार्टम के बाद त्योंथर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था इस घटना से जुड़ी एक वीडियो सामने आने के बाद मृतक के परिजनों ने जवा थाना में जहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी वहां पुलिस को दी गईपुलिस ने उसे वीडियो के आधार पर गुमशुदा व्यक्ति की पहचान हरिवंश लाल केवट के रूप में की।

वीडियो की आधार पर ही पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गई इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग होना बताया गया है जहां वृद्ध को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी सूत्रों की माने तो अभी एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है माना जा रहा है कि आज शाम तक पुलिस इस घटना का पूरा खुलासा कर देगी।

 

Exit mobile version