Rewa news:गोली मारकर युवक की हत्या करने वालों पर लगाया लूट का आरोप,संदेहियों की तलाश में दबिश!

Rewa news:गोली मारकर युवक की हत्या करने वालों पर लगाया लूट का आरोप,संदेहियों की तलाश में दबिश!

 

 

 

 

रीवा . एक दिन पूर्व गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने आरोपियों पर लूट करने का आरोप लगाया है। इस घटना में दो संदेहियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी हत्या के इरादे से ही वहां पूरी तैयारी कर आए थे।

 

 

 

 

 

 

बैकुंठपुर थाने के सलैया गांव निवासी अर्पित सिंह को एक दिन पूर्व आरोपियों ने गोली मार दी थी, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी मोहित शुक्ला व एक अन्य का नाम सामने आ रहा है। उनकी तलाश में पुलिस टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। दूसरी ओर परिजनों ने आरोपियों पर लूट का आरोप भी लगाया है। घटना के बाद पीड़ित के पास रखे 1.80 लाख रुपए नकद सहित सोने की चेन आरोपी लूट कर चंपत हो गए। घटना को अंजाम देने के इरादे से आरोपी आए थे जिसके लिए उन्होंने गाड़ी की नम्बर प्लेट ढक दी थी और चेहरे पर गमछा बांध रखा था। उन्होंने फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया और बाद में उसकी हत्या कर दी। वहीं बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version