Rewa News: रीवा में लक्ष्य था 70 करोड़ के खनिज राजस्व का लेकिन आए सिर्फ 38 करोड़

रीवा में लक्ष्य था 70 करोड़ के खनिज राजस्व का लेकिन आए सिर्फ 38 करोड़

Rewa News: खनिज राजस्व वसूली में रीवा एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ. 70 करोड़ राजस्व वसूली लक्ष्य के खिलाफ केवल 38 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया जो कि लगभग 53 प्रतिशत है.रीवा में जहां शत-प्रतिशत राजस्व नही मिल पाया.वहीं पड़ोसी जिला मऊगंज में 76 प्रतिशत राजस्व की वसूली कर शासन के खजाने को भरा. यहा 11 करोड़ राजस्व लक्ष्य था जिसमें साढ़े 8 करोड़ की वसूली की गई.

रीवा में खनिज राजस्व की कम वसूली को लेकर बार-बार रीवा कमिश्नर ने जिला खनिज अधिकारी को चेताया भी था। फिर साथ प्रतिशत भी राजस्व नहीं वसूला जा सका। अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर लगातार कार्यवाही होती तो जुर्माने की राशि के साथ ज्यादा से ज्यादा राजस्व शासन के खाते में आता।

70 करोड़ की वसूली की जगह लगभग 38 करोड़ की वसूली हुई है. रायल्टी की चोरी करने वाले और राजस्व के बकायादारो से वसूली करने में खनिज प्रशासन पूरी तरह से नाकाम रहा. गत वर्ष की तरह इस बार भी राजस्व वसूली में रीवा फिसड्डी रहा. लगातार कमिश्नर समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व वसूली शत-प्रतिशत करने के लिये निर्देश देते रहे.

यहा तक की कम वसूली को लेकर अल्टीमेटम भी दिया,योजनाबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत लक्ष्य वसूलने के लिये कहा गया था जिसमें खनिज के अवैध परिवहन, अवैध उत्खनन एवं ओवर लोड़ वाहनो को जप्त करने के निर्देश कमिश्नर ने दिये थे. 70 करोड़ खनिज राजस्व वसूली का लक्ष्य था अगस्त तक केवल 23.81 करोड़ की वसूली हुई थी, जिस पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई थी और राजस्व पूरा करने टिप्स दी थी.

Exit mobile version