रीवा
Mauganj news:सरपंच संघ ने उठाई एपीओ के भ्रष्टाचार की जांच की मांग!

Mauganj news:सरपंच संघ ने उठाई एपीओ के भ्रष्टाचार की जांच की मांग!
मऊगंज . मऊगंज जनपद में वर्षों से पदस्थ एपीओ मनरेगा का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें नईगढ़ी जनपद पंचायत में संलग्न किया गया। मऊगंज सरपंच संघ के अध्यक्ष विनय सिंह के नेतृत्व में सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर एपीओ द्वारा मऊगंज जनपद और पंचायतों में किए गए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञापन में सरपंच संघ ने एपीओ नीतू सिंह को पद से हटाने और उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की गहन जांच की मांग की है।सरपंचों में बेलहाई खुर्द, पहाड़ी निरुपति सिंह, उमरी, ऊधौपुरवा, पिपराही, रतनगवां खास, देवरी शिवमंगल सिंह, बमुरिहा, अमोखर सहित अन्य पंचायतों के सरपंच शामिल रहे।