Rewa news:बिजली अधिकारी की लापरवाही से किसान तबाह, जवाबदार कौन कंपनी या अधिकारी पूछता है किसान!

Rewa news:बिजली अधिकारी की लापरवाही से किसान तबाह, जवाबदार कौन कंपनी या अधिकारी पूछता है किसान!
रीवा . गांवों में ढीले विद्युत तार किसानों के लिए काल साबित हो रहे हैं। हवा चलने पर इन तारों में शॉर्ट-सर्किट से निकली चिंगारी किसानों की फसल को पल भर में नष्ट कर देती है। शनिवार को सेमरिया थाने के बेला गांव में भीषण आगजनी हुई, जिसमें तीन किसान अपनी फसल गंवा बैठे।
घटना दोपहर के समय हुई, जब खेत के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तारों में शॉर्ट-सर्किट हो गया। इसके बाद आग लग गई, जो हवा के कारण तेजी से फैलने लगी। आग ने देखते ही देखते बड़े क्षेत्रफल को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग काफी देर तक आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन अंतत: फसल काटने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में बुद्धसेन त्रिपाठी, चंद्रप्रताप त्रिपाठी और नारायण पांडेय की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पीड़ित किसानों ने घटना की शिकायत सेमरिया थाने में दर्ज कराई है।