Mauganj crisis: गडरा हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरी बसपा की नीली आंधी।
देखिए वीडियो 👇
मऊगंज जिले के गडरा गांव में हुए जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया इस रैली में जिले भर से हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहले सिंचाई कॉलोनी मऊगंज से बाजार होते हुए रैली निकाली और फिर मऊगंज कलेक्टरेट पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सीबीआई जांच करने की मांग की, इस रैली का नेतृत्व बीएसपी के नेशनल स्टेट को ऑर्डिनेटर दिलीप बौद्ध, मध्य प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पीप्पल और मऊगंज जिला अध्यक्ष अनीता सुमन ने किया।
संगठन के लोगों ने कहा कि गडरा गांव की यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता भी इसमें उजागर होती है। बीएसपी ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाए और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की बसपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप धारण करेगा।