गर्मी बढ़ते ही बिजली गुल होना शुरू, शिल्पी प्लाजा की बंद रही कई घंटे सप्लाई
Rewa News: शहर से लेकर गांव तक बिजली का रोना शुरू हो गया है. कब बिजली की सप्लाई ठप्प हो जाय कोई भरोसा नही है. मेंटीनेंस का काम गर्मी के पहले शुरू होना चाहिये था लेकिन अब मेंटीनेंस लाइनो का हो रहा है. पिछले तीन दिन से तेज गर्मी पड़ रही है और बिजली की आँख मिचौली शुरू हो गई है.दो दिन से लगातार शहर के अंदर बिजली का रोना बना हुआ है. गुरूवार की दोपहर शिल्पी प्लाजा मुख्य बाजार सहित कई मोहल्लो की विद्युत आपूर्ति चार घंटे तक ठप्प रही और उसके बाद कट-कट कर सप्लाई आती जाती रही. शहर में विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद कुछ घंटे के अंदर बहाल हो जाती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसी स्थित नही है.
अगर एक बार बिजली चली गई तो दूसरे दिन ही वापस आती है, भीषण गर्मी के बीच लोग परेशान हो रहे है. लिहाजा अब गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को रूला रही है. बनकुइयां क्षेत्र में बिजली का रोना लम्बे समय से बना हुआ है. यहा पर सबसे ज्यादा क्रेसर संचालित है लेकिन 8 घंटे भी बिजली न मिलने से क्रेसर संचालक परेशान है. गुरूवार को विद्युत सप्लाई बंद होने पर कई क्रेसर संचालक बनकुइयां बस स्टेशन पहुंचे और नाराजगी जताई. संचालको का कहना है कि जब बिजली नही दी जाती तो फिर बिल किस बात का लिया जाता है.
शहर में 15 सब स्टेशन से हो रही सप्लाई
शहरी क्षेत्र में 15 विद्युत सब स्टेशन है जहा से विद्युत सप्लाई होती है और छोटे-बड़े मिलाकर लगभग दो हजार वितरण ट्रासफार्मर है. लाइनो में फाल्ट आने पर सब स्टेशन से सप्लाई बंद हो जाती है, जिसकके कारण कई फिडर प्रभावित होते है. 15 सब स्टेशन होने के बावजूद कई मोहल्लो में विद्युत की समस्या बनी हुई है. कार्यपालन यंत्री शहर नरेन्द्र मिश्रा का कहना है कि आंधी आने से कई फीडर प्रभावित हुए है. इस समय मेंटीनेंस का काम भी चल रहा है, कोशिश होती है कि सुधार कर तत्काल विद्युत सप्लाई बहाल कराई जाय.