Rewa MP: विधायक मनगवां ने पीड़ित मानवता के लिए पेश की मिशाल।

Rewa MP: विधायक मनगवां ने पीड़ित मानवता के लिए पेश की मिशाल।

देखिए वीडियो 👇

रीवा जिले के मनगवां विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति को अगर प्रदेश की सबसे व्यस्ततम विधायकों में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा वो सुबह 9:00 बजे से देर रात तक अपने विधानसभा क्षेत्र में या फिर शासकीय और सामाजिक कार्यों में उनकी सहभागिता देखने को मिलती है बीते दिनांक 12 और 13 अप्रैल की दरमियानी रात मनगवां विधायक द्वारा पीड़ित मानवता के लिए जो कार्य किया गया है वह किसी मिसाल से काम नहीं है रोजाना की तरह विधानसभा क्षेत्र मनगवां 73 में अपने व्यस्ततम दौरे क्षेत्र भ्रमण बेलवा बड़गैयान हनुमान मंदिर से देवास बैकुंठपुर मार्ग होते हुए रीवा की ओर लौट रहे थे तभी
रीवा सिरमौर मार्ग के मझबोंगा ग्राम पंचायत कपुरी के पास देखा कि सड़क पर ग्रामीण जनता का हुजूम लगा हुआ था लोगों की चीख-पुकार एवं क्रंदन दृश्य देखते ही विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने अपनी गाड़ी को रोका और दुर्घटना की जानकारी ली।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रामनाथ साकेत की मदद करते हुए शीघ्र ही सगरा थाना प्रभारी से सम्पर्क कर पुलिस वाहन एवं ऐंबुलेंस की गाड़ी को बुलवाकर घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति रामनाथ साकेत सहित उनके पुत्र विमलेश साकेत को संजय गांधी अस्पताल उपचार के लिए रवाना किया और स्वयं भी अस्पताल पहुंच कर शीघ्र उपचार के लिए शासन द्वारा प्रदत्व की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के बारे में अवगत कराया।

विधायक मनगवां ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से फोन पर बात करते हुए सड़क दुर्घटना के शिकार हुए पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र संबलकार्ड धारक हितग्राही की सरकारी मदद करने के लिए निर्देशित किया है।

 

Exit mobile version