Rewa MP सरकारी अस्पताल में मरीज से इलाज के दौरान वसूली करने का वीडियो वायरल।
रीवा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था कागजी घोड़े पर सवार है संभागीय मुख्यालय से लेकर गांव गांव तक शासकीय अस्पताल खुले हैं रीवा संजय गांधी अस्पताल का क्या हाल है यह किसी से छिपा नहीं है यहां की असलियत का पता तभी चलता है जब मरीज भर्ती होता है इसके अलावा अगर जिला अस्पताल ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में कुछ जगह छोड़ दे तो बाकी ऐसी अस्पतले हैं जहां चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी नहीं की जाती ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय अस्पतालों में नर्स फार्मासिस्ट और सपोर्ट स्टाफ ड्यूटी जरूर करते हैं लेकिन उनके द्वारा भी कभी-कभी ऐसी हरकत कर दी जाती है जिससे वह सुर्खियों में आ जाते हैं ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी से सामने आया है जहां अस्पताल में पदस्थ नर्स संजू पाण्डेय द्वारा मरीज से इलाज के बदले ₹100 रिश्वत वसूली जा रही है यह घटना मोबाइल के कमरे में कैद हुई और अब वायरल हो रही है।
बताया जाता है कि मेडिकल ऑफिसर जावा अक्सर गायब रहते हैं जब अधिकारियों की यह हाल है तब अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सक भला कैसे ड्यूटी करेंगे और जब अस्पतालों के मुखिया नदारत रहेंगे तब उनकी टीम बेलगाम होकर वही कार्य करेंगे जैसा वीडियो में दिखाई दे रहा है वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते की यह वीडियो कब बनाया गया है और किसने बनाया।
वायरल वीडियो को लेकर बताया गया कि डॉक्टर के न रहने पर नर्स और अन्य कर्मचारी भरपूर फायदा उठाते हैं खासकर जब उनकी पदस्थापना उनके गृह ग्राम में हो और ऐसा ही यहां भी हुआ है स्टाफ नर्स गढ़ी निवासी बताई जा रही है।