Rewa news:रायपुर कर्चुलियान में स्कूल में फंदा लगाकर कर्मचारी ने की आत्महत्या!
रीवा . स्कूल में फंदा लगाकर कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। रायपुर कर्चुलियान कस्बे में स्थित अर्जुन देवम स्कूल में पदस्थ कर्मचारी सिद्धार्थ द्विवेदी (29) पिता राजकरण निवासी मनगांव थाना रामपुर नैकिन हाल मुकाम विद्यालय परिसर ने सोमवार की रात यह आत्मघाती कदम उठाया। विद्यालय में स्थित कमरे में वह रहता था और रात में अपने कमरे के अंदर ही यह आत्मघाती कदम उठा लिया। सुबह जब दूसरे कर्मचारी विद्यालय पहुंचे, तभी घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उसने अपने भाई से पैसों की मांग की थी। आशंका जताई जा रही कि उसको पैसों की आवश्यकता थी, जिसकी पूर्ति न होने पर यह आत्मघाती कदम उठाया है।