रीवा

Mauganj: पत्रकार के गिरेबान तक पहुंची पुलिस तो मच गया बवाल, विधायक सहित समाजसेवियों ने दी तीखी प्रतिक्रिया।

Mauganj: पत्रकार के गिरेबान तक पहुंची पुलिस तो मच गया बवाल, विधायक सहित समाजसेवियों ने दी तीखी प्रतिक्रिया।

बीते दिन मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में उस वक्त हंगामा मच गया जब नईगढ़ी पुलिस द्वारा मऊगंज कलेक्टरेट में समाचार कवरेज कर रही पत्रकार मिथिलेश त्रिपाठी को पकड़ लिया और अपने वाहन में जबरन बैठाकर ले जाने लगे जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को होती गई पत्रकार के बचाव में विधायक से लेकर समाजसेवी पत्रकार गण और आम जनता मौके पर पहुंच गए और पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, घटना को लेकर बताया जाता है कि नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा दादागिरी दिखाते हुए पत्रकार को अपमानित किया गया है अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।

इस मामले में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल द्वारा कहा गया कि पुलिस की वर्दी में दादागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी पत्रकारिता और पत्रकार चौथा स्तंभ है उसके मान सम्मान और रक्षा के लिए हम सदैव लड़ाई लड़ेंगे और उसके साथ खड़े हैं विधायक ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा गलत तरीके से पत्रकार को बदले की भावना से नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी नहीं दी गई, पत्रकार के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक है तो वहीं इस मामले में पुलिस का यह कहना है कि पत्रकार के खिलाफ नई गढी थाने में मामला दर्ज था इसलिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही थी।

इस कार्यवाही से सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अपराधिक प्रवृत्ति के नशे के कारोबारी अगर झूठी शिकायत पुलिस में करते हैं तो पुलिस मामला दर्ज कर लेती है जबकि गृह मंत्रालय का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसकी जांच एसपी और डीआईजी स्तर के अधिकारी करेंगे तब मामला दर्ज होगा दुर्भाग्य की बात है कि यह आदेश होते हुए भी पत्रकारों पर चाबुक चलाने पुलिस विभाग द्वारा पालन नहीं किया जाता।

मऊगंज में हुए इस घटनाक्रम के बाद अब एक तरफ जहां विधायक प्रदीप पटेल और समाजसेवी कुंज बिहारी तिवारी सहित अन्य समाजसेवियों द्वारा पत्रकार के साथ हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस के खिलाफ मैदान पर उतर आए हैं तो वहीं पत्रकारों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है इस मामले को लेकर आज मऊगंज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने की तैयारी है तो वहीं कल रीवा ज़ोन के आईजी को पत्रकारों द्वारा ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button