Rewa news:एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं तो एसडीएम कोर्ट का करेंगे बहिष्कार,एसडीएम को हटाने पारित किया प्रस्ताव!

Rewa news:एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं तो एसडीएम कोर्ट का करेंगे बहिष्कार,एसडीएम को हटाने पारित किया प्रस्ताव!

 

 

 

 

 

 

अतरैला . अधिवक्ता संघ जवा की बैठक बुधवार को संघ के अध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। संचालन सचिव राधेश्याम तिवारी ने किया। अधिवक्ता संघ द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्ताव पारित किया गया कि एसडीएम जवा को हटाए जाने की मांग आयुक्त रीवा संभाग एवं कलेक्टर रीवा से की जाएगी। सात दिवस के भीतर कोई कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता संघ जवा 25 अप्रेल से क्रमिक धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के साथ ही एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार भी किया जाएगा। बैठक में एड. अभिलाष त्रिपाठी, रामनारायण मिश्रा, रणजीत सिंह, राजनाथ जायसवाल, केके तिवारी, विद्याकांत पाण्डेय, रामचंद्र मिश्रा, श्रवण कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version