घटना लौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकेसरा की
Rewa News: 19 अप्रैल, मऊगंज जिले के लौर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत कनकेसरा में दो मासूमो की पानी में डूबने से मौत हो गई. शुक्रवार की शाम दोनो अचानक गायब हो गये थे, जिनको परिजन रात भर ढूंढते रहे और सुबह दोनो का शव बिछिया नदी में उतराता मिला. जिसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया. शाम को दोनो नहाने के लिये उतरे थे, लेकिन उन्हे नही मालूम था कि नदी में गढ्डा खोदा गया है जिसमें पानी ज्यादा था और दोनो उसी में डूब गये.
घटना के संम्बंध में प्राप्त जानकारी अनुसार 18 अप्रैल को कमलेश सेन निवासी ग्राम कनकेसरा का पुत्र अमन सेन उम्र 08 वर्ष व कमलेश का भान्जा पूरव सेन पिता स्व0 बिनोद सेन उम्र 10 वर्ष खेलते खेलते नदी के पास पहुंच गये और नदी में बने गढ्डे में दोनो गिर गये. जहॉ डूबने से दोनों मासूमों की जान चली गई. बताया जाता है कि कमलेश सेन के घर में शादी समारोह था जिससे घर के सदस्य सभी व्यस्त थे पर जब शाम होने को आई और बच्चे नहीं दिखे तब घर बालों द्वारा आस पास तलाशा गया बच्चों की तलाश पूरी रात करते रहे. अंतत: सुबह पाच बजे उक्त गढ्ढे मे बच्चों की लाश तैरती देखी गई जिसकी सूचना सरपंच कनकेसरा द्वारा लौर पुलिस को दी गई. मौके पर लौर पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाई उपरान्त शवों को पोस्टमार्टम हेतु मऊगंज स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है.