Rewa MP: नेशनल हाईवे रीवा प्रयागराज मार्ग फिर हुई लाल कार और बाइक में भीषण टक्कर।

Rewa MP: नेशनल हाईवे रीवा प्रयागराज मार्ग फिर हुई लाल कार और बाइक में भीषण टक्कर।

रीवा से प्रयागराज जाने वाली नेशनल हाईवे सड़क में आज सुबह लगभग 10:30 बजे एक कार और बाइक में भीषण टक्कर हुई है इस सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई है घटना को लेकर बताया गया कि दिनांक 22 4.2025 समय लगभग 10:30 बजे रीवा से अपने गृह ग्राम मनकहरी थाना क्षेत्र नईगढ़ी जा रहे दिनेश कुमार सोनी पिता रामखेलावन सोनी उम्र 46 वर्ष बाइक सवार की परासी पंचायत भवन के सामने कार से टक्कर हो गई सड़क दुर्घटना की सूचना पर गढ़ थाना प्रभारी के एल बागरी प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र द्विवेदी आरक्षक अभिषेक पांडे मौके पर पहुंचे और सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े घायल को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दिनेश सोनी को गंगेव अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, लोगों द्वारा बताया गया कि टक्कर मारने के बाद कार सवार भाग रहे थे जिन्हें कुछ दूर जाकर लोगों ने घेर कर पकड़ लिया था पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

सड़क दुर्घटना का कारण लोगों के बताए अनुसार नेशनल हाईवे सड़क की खराब हालत है ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे सड़क रीवा प्रयागराज मार्ग में ग्राम मढी़ से लेकर सोहागी पहाड़ तक अधिकांश जगह सड़क खराब है सड़क में मेड़ जैसी आकृति बन चुकी है छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहनों का इस सड़क में चलते हुए बैलेंस बिगड़ जाता है और सड़क दुर्घटना हो जाती है।

Exit mobile version