Rewa MP: भीषण आगजनी में दो घर एवं कई एकड़ में खड़ी गेहूं की फ़सल जलकर खाक।

Rewa MP: भीषण आगजनी में दो घर एवं कई एकड़ में खड़ी गेहूं की फ़सल जलकर खाक।
रीवा जिले के पुलिस चौकी लालगांव थाना क्षेत्र गढ़ के ग्राम बांस में आज दोपहर भीषण आगजनी हुई है जहां गेहूं की फसल में लगी आग से लगभग 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नजदीकी दो घरों को भी इस आगजनी की चपेट में आ गए हैं वही मौके पर पुलिस और राजस्व विभाग से पटवारी पहुंचे हैं ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बताया जाता है कि पद्मा मिश्रा पति हरि नारायण मिश्रा निवासी ग्राम बांस के खेत में आज दोपहर आग लग गई है आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है और लगभग 20एकड तक आग फैल गई है इस आगजनी में दो घर भी जलकर खाक हो गए हैं आग बुझाने के लिए ग्रामीण कोशिश कर रहे हैं तो वहीं अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी चाकघाट मनिकवार और सिरमौर क्षेत्र में आगजनी की सूचना प्राप्त हुई है कई जगह आगजनी की घटना होने की हालत में दमकल की व्यवस्था नहीं हो रही है।