रीवा

Rewa News: जय डेयरी से दोबारा लिए दूध,दही और पनीर के सैंपल

जय डेयरी से दोबारा लिए दूध,दही और पनीर के सैंपल

Rewa News: जिला न्यायालय के पास स्थित जय डेयरी पर दूसरी बार सैंपलिंग की कार्रवाई की गई. नियमित उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद 15 दिन में यह दूसरी बार हुआ. जब जांच करने खाद्य विभाग की टीम पहुंची है और सेम्पल एकत्र किये गये है.

खाद्य विभाग ने दूध(The food department has issued guidelines for milk,), दही, पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की. इससे पूर्व भी जय डेयरी तब चर्चा में आई थी, जब districts के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जय डेयरी के संचालक ने बदबूदार रसमलाई दी थी. जिसकी शिकायत किए जाने के बाद मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने सिर्फ रसमलाई की सैंपलिंग की और मौके से चलती बनी. अभी उसकी रिपोर्ट आना भी बाकी है. लगातार शिकायतों के बाद भी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने कह रहा है. साबिर अली ने बताया कि जांच के बाद मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रेता पर विभाग सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा. कई ग्राहकों ने शिकायत की है इसलिए हम यहां पर चेकिंग के लिए पहुंचे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button