Rewa News: कटरा चाकघाट मार्ग पर जांच, बगैर परमिट की बस जप्त

कटरा चाकघाट मार्ग पर जांच, बगैर परमिट की बस जप्त

Rewa News: कटरा चाकघाट मार्ग पर नियम विरुद्ध चलने वाली यात्री बसो की हुई जांच बिना परमिट एक बस जप्त की गई है. पिछले कई दिनो से कार्यवाही की जा रही है. जांच के दौरान 6 बसो का चालान भी काटा गया. Rewa RTO को शिकायत प्राप्त हुई थी कि रीवा से चाकघाट चलने वाली यात्री बसे यात्रियों को कटरा बायपास पर उतारकर चली जाती है जिससे यात्रियों को का$फी असुविधा होती है.

जिसे RTO Rewa ने तत्काल परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा को मौके पर भेजकर जांच कराई. जिसमे 6 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई. वही Shukla Travels की एक बस UP 70 CT 3865 बिना परमिट चाकघाट की तर$फ से आती हुई मिली. बस के दस्तावेजो की जाँच की गई, जाच में बस का परमिट नहीं पाया गया. जिसे जप्त कर गढ़ थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।यह जांच कटरा बायपास पर यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए की गई. जांच में 50700 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया.

Exit mobile version