हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रवेश
Rewa News: सीएम राइज स्कूलों(CM Rise Schools) में प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली गई। इसके लिए कार्यक्रम आयोजित कर निर्धारित गाइडलाइन(guideline) के अनुसार प्रक्रिया अपनाई गई। शहर के पीके सीएम राइज स्कूल में सुबह 11 बजे से प्रवेश के प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सहायक संचालक राजेश मिश्रा मौजूद रहे। यह लाटरी(lottery) पूरी तरह से पारदर्शी रहे इसके लिए स्कूल के प्राचार्य या शिक्षकों को लाटरी निकालने से अलग रखा गया। प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों और छात्राओं से ही लाटरी के लिए पर्ची निकलवाई गई। स्कूल में प्रवेश कक्षा एक, कक्षा छह और कक्षा नौ के लिए किया गया। जिसमें कक्षा एक के लिए 130, छठवीं में 247, कक्षा नौ में 558 आवेदन आए थे। कक्षा एक में हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में 30-30 सीटों में प्रवेश दिया गया। अन्य कक्षाओं में सीटों की खाली संया के आधार पर प्रवेश दिया गया है। बताया गया है कि क्षा 11 में प्रवेश कक्षा दस का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्रांरभ किया जाएगा। प्रवेश के लिए लाटरी खोले जाने के दौरान प्राचार्य वरुणेन्द्र प्रताप सिंह, प्रवेश प्रभारी मुन्नालाल पटेल सहित अन्य भी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संया में अभिभावक एवं छात्राएं मौजूद रहीं।