Rewa MP: जिला बनने के बाद से विकास के नए आयाम छू रहा मऊगंज जिला: प्रदीप पटेल, विधायक।

Rewa MP: जिला बनने के बाद से विकास के नए आयाम छू रहा मऊगंज जिला: प्रदीप पटेल, विधायक।
देखिए वीडियो 👇
रीवा जिले से अलग होकर मऊगंज जिला बनने के बाद यहां विकास की रफ्तार तेज हो गई है मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल से सौजन्य भेंट के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग शुक्ला द्वारा मऊगंज जिले के विकास के संबंध में विधायक प्रदीप पटेल से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि विकास के क्षेत्र में मऊगंज पिछड़ रहा था रीवा मुख्यालय से काफी दूर और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा क्षेत्र है इसके साथ ही जंगली एरिया और ट्राइबल क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्य नहीं हुए थे मऊगंज जिला बनने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था के जरिए मानीटरिंग तेज हो गई है क्षेत्र में जल संकट को दूर करने के लिए नल जल योजना अपने अंतिम चरण में है और इस वर्ष के अंत तक घर-घर लोगों को पेयजल पहुंचने का काम किया जाएगा।
विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि मऊगंज जिले से हजारों लोग दूसरे राज्यों में जाकर मेहनत मजदूरी करते थे बेरोजगारी की स्थिति में मऊगंज जिले में औद्योगिक क्रांति के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा इस दिशा में पतंजलि योगपीठ को भूमि भी उपलब्ध कराई जा चुकी है जहां उद्योग लगाकर 10 हजार लोगों को हजारों रोज़गार मिलेगा।
श्री पटेल ने कहा कि मऊगंज जिले में कई ऐसे इलाके हैं जहां खेत तो बहुत है लेकिन खेती नहीं होती थी इसकी मुख्य वजह है सिंचाई के लिए पानी का अभाव था प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के हित में सीतापुर हनुमान लिफ्ट परियोजना 5 हजार करोड़ की लागत से नहर निर्माण करने जा रही है इसका टेंडर भी हो गया है सिंचाई के माध्यम से मऊगंज जिले को विकास के मुख्य धारा में लाया जाएगा।