रीवा

Rewa MP: 4 मई को धरना वीर नेता जी डां मोहन सरकार की निकलेंगे अर्थी, मलकपुर तालाब में करेंगे दाह संस्कार।

Rewa MP: डॉ मोहन सरकार की अर्थी निकालकर समाजसेवी रामेश्वर गुप्ता मलकपुर तालाब में करेंगे दाह संस्कार, देखिए क्या है पूरा मामला।

 

रीवा जिले के मनगवां में कल रविवार 4 मई को सुबह 10:00 बजे गांधी विचार मंच के संयोजक समाजसेवी रामेश्वर गुप्ता द्वारा मोहन सरकार की अर्थी निकाल कर ऐतिहासिक मलकपुर तालाब में दाह संस्कार किए जाने की तैयारी है, मीडिया को जानकारी देते हुए रामेश्वर गुप्ता द्वारा बताया गया कि दशकों बीत रहे हैं और ऐतिहासिक तालाब मलकपुर जल विहीन पड़ा है सबा सौ एकड़ का मलकपुर तालाब शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते अपना अस्तित्व खो रहा है और बड़ी साज़िश के तहत विभिन्न तरीकों से अतिक्रमण कराया जा रहा है

श्री गुप्ता ने कहा कि 15 दिन पहले जल सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था कि मलकपुर तालाब में नहर द्वारा पानी भरा जाए मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर जल सत्याग्रह समाप्त कराया गया लेकिन हर बार की तरह इस बार भी धोखाधड़ी की गई मलकपुर तालाब में पानी न होने से जलस्तर काफी नीचे चला गया है। बोर और हैंड पंप जवाब देने लगे हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि मनुष्य तो कहीं भी जल तलाश सकता है पानी खरीद सकता है लेकिन पशु और पक्षी जीव जंतु को पानी कहां से मिलेगा इस बात की जानकारी कई बार शासन प्रशासन को दी गई लेकिन आज तक 130 एकड़ का तालाब मलकपुर जल विहीन पड़ा है उन्होंने कहा कि मलकपुर तालाब से महज 500 मीटर पर बाणसागर की नहर का पानी बहता है। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा बाणसागर नहर का पानी भरने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।

गांधी विचार मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्ता ने कहा कि जनता और क्षेत्र की भलाई के लिए मैंने एक दो बार नहीं
बल्कि दसकों में सैकड़ों बार धरना प्रदर्शन किया लेकिन हर बार मुझे झूठा आश्वासन देकर ठगा गया अब हम मजबूर होकर फैसला किए हैं कि कल रविवार 4 मई को सुबह 10 बजे मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की अर्थी निकाल कर मलकपुर तालाब में दाह संस्कार करेंगे और ऐसा रोज तब-तक करते रहेंगे जब तक मलकपुर तालाब में पानी नहीं भरा जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button