रीवा

Rewa MP: जिला पंचायत सदस्य अश्विनी मिश्रा, मुन्ना खैरा के निधन से शोक की लहर।

Rewa MP: जिला पंचायत सदस्य अश्विनी मिश्रा, मुन्ना खैरा के निधन से शोक की लहर।

 

रीवा जिले की राजनीति में मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी अश्विनी मिश्रा मुन्ना खैरा का लंबी बीमारी के बाद दुखद निधन हो गया है उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है ज्ञात होगी मुन्ना खैर ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में बड़ी शख्सियत के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे 90 के दशक से लेकर अब तक उनकी राजनीति का सितारा चमकता रहा और रीवा जिले के वार्ड क्रमांक 16 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे थे कुछ माह पूर्व से ब्रेन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और आज उनका निधन हो गया, मुन्ना खैरा के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

ज्ञात हो कि मुन्ना खैरा कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों में रहते हुए ग्रामीण राजनीति के आधार स्तंभ माने जाते थे इसके साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्री युत श्रीनिवास तिवारी और पूर्व सांसद स्व सुंदरलाल तिवारी के नजदीकी लोगों में गिने जाते थे किसानों और मजदूरों सहित सर्वहारा वर्ग के लिए उन्होंने यादगार राजनीति की है उनकी लोकप्रियता ग्रामीण क्षेत्र में किसी विधायक और सांसद से कम नहीं आंकी जाती है।

अश्विनी मिश्रा मुन्ना खैरा के निधन पर मनगवां विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि मुन्ना खैरा ग्रामीण राजनीति की शान थे उन्होंने सदैव गरीबों मजदूरों किसानों सर्वहारा वर्ग के लिए राजनीति की है मुझे उनसे राजनीति करने के तौर तरीके सीखने सीखने का सानिध्य प्राप्त हुआ था बीते दिनों मैं उनकी कुशल छेम जानने घर भी गया था आज मुन्ना भैया के निधन की खबर सुनकर मन काफी दु:खी है ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

जिला पंचायत सदस्य अश्विनी मिश्रा मुन्ना खैरा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी ने कहा कि मुन्ना खैरा के रूप में मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया है वह बहुत नेक दिल इंसान थे उन्होंने कभी भी भेदभाव और पक्षपात पूर्ण कार्य नहीं किए इसी लिए सरपंच से लेकर जिला पंचायत की राजनीति तक उनका सफर काफी लोकप्रिय रहा
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button