बैकुंठपुर क्षेत्र के मझिगवां गांव में अपराधिक प्रवृति के लोगों ने स्कूल संचालक के घर में घुसकर मारपीट की घटना को दिया अंजाम..
• बैकुंठपुर क्षेत्र के मझिगवां गांव में अपराधिक प्रवृति के लोगों ने स्कूल संचालक के घर में घुसकर मारपीट की घटना को दिया अंजाम,
• घटना में परिवार के कई सदस्यों को आई चोँटे,
• पीड़ित परिवार बैकुंठपुर थाने पहुंचकर अपराधियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराकर क़ानूनी कार्यवाई किए जाने कि मांग,
विराट वसुंधरा समाचार रीवा
रीवा / रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से है, जहाँ बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझिगवां निवासी इंद्रदेव सिंह जो पेशे से स्कूल संचालक है, और गांव में ही स्कूल चलाते है,बीती रात गांव के ही कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग जो उनके घर में घुसकर लाठी डंडा एवं रॉड से उनके ऊपर हमला कर दिए,
इसी दौरान उनके परिवार जन बीच बचाव करने आए तो बदमाशों ने उनके घर के सदस्य जिसमे उनकी पत्नी, पिता और बच्चों के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की, जिस घटना में इंद्रदेव सिंह के शरीर में चोँटे आई है, उनकी पत्नी व बच्चों कों भी शारीरिक कष्ट पहुँचाया गया है,
पीड़ित इंद्रदेव जो घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने आज परिजनों के साथ बैकुंठपुर थाने पहुंचे, और पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाई किए जाने की मांग की है,
वही पुलिस ने शिकायत लेकर पीड़ितो का मेडिकल कराकर अब मामले को कार्यवाई में ले लिया है,
पीड़ित इंद्रदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वो मझिगवा गांव में ही प्राइवेट स्कूल चलाकर अपनी जीविका चलाते है, गांव के कुछ अपराधी किस्म के लोग जो गांव में नशे का अवैध कारोबार करते है, पीड़ित ने राहुल सिंह, परमानंद सिंह, पंकज सिंह एवं रक्कू सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है,
पीड़ित ने बताया कि ये लोग उनके स्कूल परिसर में शराब पिए और शराब पीकर उपद्रव मचा रहे थे, जब पीड़ित इंद्रदेव सिंह ने मना किया कि स्कूल परिसर में गलत कार्य मत करो तो अपराधियो ने उनके साथ गाली गलौच कि और जान से मार देने धमकी दी, और फिर रात में वही अपराधी लोग जो आधा दर्जन की संख्या में लाठी डंडा एवं राड लेकर उनके घर पहुंच गए, और घर में घुसकर मारपीट कि,
यहीं नहीं अपराधियो ने उनके घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए जमीन में पटक दिया, बच्चों के साथ एवं उनके पिता के साथ भी मारपीट की, जिस घटना की सूचना पीड़ित ने रात में ही डायल सौ पुलिस को दी, जिसके बाद मौक़े पर रात में ही पुलिस पहुंची, और उन्हें सुरक्षा दी,
पीड़ित परिवार जो अब घटना के बाद डरा और सहमा हुआ है, उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है, और बैकुंठपुर थाना पुलिस को लिखित शिकायत कर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाई किए जाने की मांग की है।