Rewa MP: चाकघाट से बस सवार होकर बच्चों संग रीवा आ रही महिला बच्चे छोड़ हुई लापता।

Rewa MP: चाकघाट से बस सवार होकर बच्चों संग रीवा आ रही महिला बच्चे छोड़ हुई लापता।
देखिए वीडियो 👇
रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जो पहेली बनकर रह गई है बताया जाता है कि चाकघाट से बस में सवार होकर अपने बच्चों के साथ एक महिला रीवा के लिए निकली थी लेकिन बीच में वह अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को बस में छोड़कर उतर गई और फिर वापस नहीं आई बस में सवार अन्य यात्रियों प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रविवार की दोपहर एक महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर चाकघाट से रीवा के लिए बस में बैठी थी जब गढ़ में बस स्टैंड पर बस खड़ी हुई तब बगल के यात्री को महिला ने यह कहते हुए बच्चों को सुपुर्द किया कि थोड़ा सा बच्चों को देखिए अभी वापस आती है लेकिन फिर महिला वापस नहीं आई महिला का इंतजार बस चालक और परिचालक काफी समय तक करते रहे महिला की खोजबीन भी की गई लेकिन महिला किसी को दिखाई नहीं दी।
लगभग घंटे तक बस चालक और परिचालक महिला की खोजबीन करते रहे लेकिन महिला नहीं मिली बस में सवार अन्य यात्रियों के दबाव में गढ़ से रीवा के लिए बस रवाना हो गई महिला का इस तरह से गायब होना कई तरह के संदेह जाहिर करता है की महिला स्वयं बच्चों को छोड़कर चली गई या फिर उसका किसी ने अपहरण कर लिया जिस तरह से इस समय महिला अपराध बढ़ रहे हैं ऐसे में कई तरह की शंकाएं लोगों द्वारा जताई जा रही है।
हालाकि इस घटना की घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ थाना पुलिस ने महिला की खोजबीन जांच शुरू कर दी है गढ़ बस स्टैंड और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है। वहीं, गुमशुदा महिला की पहचान और उसके परिजनों की जानकारी जुटाने का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दोनों बच्चों की देखरेख स्थानीय प्रशासन की निगरानी में की जा रही है इसके साथ ही गढ़ थाना प्रभारी द्वारा जनता से अपील की गई है कि इस संबंध में यदि कोई जानकारी उन्हें प्राप्त होती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।