Rewa news: दो बच्चों को बस में छोड़ लापता हो गई मां, पुलिस ने परिजनों को ढूंढ़ा

Rewa news: दो बच्चों को बस में छोड़ लापता हो गई मां, पुलिस ने परिजनों को ढूंढ़ा
रीवा ।बस से आई महिला अपने दो बच्चों को बस में ही छोड़कर चली गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। काफी देर तक बस के चालक और कंडक्टर महिला की तलाश करते रहे। बाद में बच्चों को लेकर वे थाने पहुंचे और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दिन भर चली तलाश के बाद पुलिस ने परिजनों को ढूंढ़ा और बच्चों को उन्हें सौंप दिया है।
चाकघाट से रीवा आ रही बस में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ सवार हुई थी। बस जब गढ़ पहुंची तो उसने बगल की सीट में बैठे व्यक्ति को कुछ देर के लिए बच्चों को संभालने के लिए बोला और किसी काम का बहाना बनाकर बस से उतर गई। उसके बाद महिला वापस नहीं लौटी। जब बस चलने को हुई तो यात्री ने चालक को बताया। उसके बाद महिला की पूरे गढ़ बाजार में तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में बस के कर्मचारियों ने दोनों बच्चों को गढ़ थाने पहुंचा दिया। मां से दूर हुए बच्चे काफी रो रहे थे, जिससे उनको पुलिस ने वनस्टाप सेंटर भिजवा दिया। दिन भर चली तलाश के बाद शाम बच्चों के परिजन मिल गए। जो महिला बच्चों को छोड़कर गई थी, उसका मायका गढ़ और ससुराल नई गढ़ी में है। परिजन थाने पहुंच गए, जिस पर पुलिस उनको वनस्टाप सेंटर लेकर आई और बच्चों को उनको सौंप दिया।
महिला का पता नहीं, तलाश में जुटी पुलिस: अपने कलेजे के टुकड़ों को इस तरह से बस में छोडक़र गायब हुई महिला के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। महिला अपनी मर्जी से कहीं चली गई है या फिर उसके साथ कोई घटना हुई है, इसका पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कर कर रही है। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों को छोड़कर महिला बस से उतर गई थी। परिजनों को ढूंढ़कर बच्चों को सकुशल उन्हें सौंप दिया गया है। महिला की तलाश की जा रही है।