रीवा

Rewa News: रीवा से भागी किशोरी सतना रेलवे स्टेशन पर मिली

रीवा से भागी किशोरी सतना रेलवे स्टेशन पर मिली

 

 

रीवा. मनगवां थाना क्षेत्र की एक किशोरी शुक्रवार को अपने पिता की शराब की लत और घर के झगड़ों से तंग आकर परिजनों को बिना बताए घर से चली गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे सतना रेलवे स्टेशन से सकुशल ढूंढ़ निकाला और परिवार को सौंप दिया।

किशोरी अपनी दादी के साथ बैकुंठपुर बाजार आई थी। जब दादी बीज खरीदने में व्यस्त थीं, तभी किशोरी अचानक गायब हो गई। काफी देर तक ढूंढ़ने पर भी जब वह नहीं मिली, तो दादी ने पुलिस को सूचना दी। इससे पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। बैकुंठपुर पुलिस ने तुरंत साइबर सेल की मदद ली और किशोरी की लोकेशन ट्रेस की, जो सतना की तरफ दिखी। तत्काल सतना जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) थाने को अलर्ट किया गया। जैसे ही रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सतना पहुंची, पुलिस ने किशोरी को ट्रेन से बरामद कर लिया। बैकुंठपुर पुलिस टीम उसे सतना से रीवा लेकर आई। किशोरी ने अपने बयान में बताया कि उसके पिता बहुत ज़्यादा शराब पीते हैं और इस वजह से घर में रोज़ झगड़े होते रहते हैं। इस अशांत माहौल से परेशान होकर उसने घर छोड़ने का फैसला किया था। पुलिस की इस तत्परता से एक संभावित अनहोनी टल गई और किशोरी सुरक्षित अपने परिवार के पास पहुंच गई।

पुलिस ने उसके पिता को शराब के दुष्परिणामों को लेकर सख्त समझाइश दी है। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने कहा कि शराब पीकर घर आना और परिवार से झगड़ा करना बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डालता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चे वही सीखते हैं जो हम करते हैं। थाना प्रभारी ने पिता से शराब का सेवन तुरंत बंद करने और नशे की हालत में घर में झगड़ा न करने का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे की लत बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रही है, इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि अभिभावक इस लत को छोड़ें और अपने बच्चों के लिए एक अच्छा माहौल तैयार करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button