रीवा

REWA NEWS : कहां खर्च हुई राशि, अभिमत अनुशंसा सहित ईओडब्ल्यू ने मांगी जानकारी

REWA NEWS : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में टीन शेड निर्माण के नाम पर निकाली गई 3 करोड़ रुपये की राशि का गलत इस्तेमाल! ईओडब्ल्यू ने PWD अधिकारियों से मांगी स्पष्ट जानकारी व अभिमत सहित रिपोर्ट।  संजय गांधी अस्पताल के छत में टीन शेड निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा निकाली गई निविदा के बाद एनकेपी कांस्ट्रक्शन कंपनी कटनी द्वारा निर्माण नहीं किया गया। जबकि पूरी राशि आहरित कर ली गई। शिकायत की सत्यता के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यपालन यंत्री, एसडीओ से मांगे गए जवाब में अधिकारियों ने जो लिखित जवाब पेश किया है वह ईओडब्ल्यू के ही गले नहीं उतर रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा एनकेपी कांस्ट्रक्शन कंपनी कटनी को निविदा के आधार पर एग्रीमेंट नंबर 50, दिनांक 21 जुलाई 2022 को निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा गया था। ताज्जुब की बात यह है कि संजय गांधी अस्पताल की छत में आज तक टीन शेड का निर्माण नहीं किया गया। जबकि कार्य की अनुमानित लागत लगभग 3 करोड़ रुपए का बंदरबांट कर लिया गया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि तत्कालीन कार्यपालन यंत्री केके गर्ग एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी ओंकार मिश्रा ने जिस एनकेपी कंपनी को कार्य का जिम्मा दिया था उसके प्रोप्राइटर कौन हैं यह भी अभी तक साफ नहीं हो पाया। सूत्रों की मानें तो एनकेपी कांस्ट्रक्शन कंपनी कटनी अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग ओंकार मिश्रा के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

 

क्या है पूरा मामला

 

संजय गांधी अस्पताल की छत में सीपिंग के चलते टीन शेड के निर्माण कार्य किया जाना था ऐसी स्थिति में टेंडर निकाला गया जिसे तत्कालीन कार्यपालन यंत्री केके गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी ओंकार मिश्रा ने एक ऐसी कंपनी को टेंडर दिया जिससे उनका निजी लाभ हो सकता था। कार्य का जिम्मा मिल जाने के बाद निर्माण कंपनी ने संजय गांधी अस्पताल की छत में टीनशेड का निर्माण नहीं किया जबकि पूरी राशि आहरित कर ली गई। शिकायत के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने इनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

 

गोल मोल भेजी जानकारी

 

ईओडब्ल्यू द्वारा मांगे गए जवाब में जो जानकारी भेजी गई है उसमें बताया गया है कि उक्त राशि से शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा की छत में टीन शेड निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति से किया गया है एवं आयुर्वेदिक महाविद्यालय रीवा में रंगाई पुताई तथा बालक छात्रावास में मरम्मत का कार्य एवं महाविद्यालय में छत के मरम्मत का कार्य उसी राशि से किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस राशि का खर्च अन्य कार्यों में होना बता रहे हैं वहां से पहले ही रंगाई पुताई, छत मरम्मत, टीनशेड निर्माण के लिए विभाग को राशि भेजी जा चुकी है। ऐसी स्थिति में इनके द्वारा संजय गांधी अस्पताल में टीनशेड का निर्माण न कर अन्य कार्यों में राशि खर्च होना किसी के गले नहीं उतर रहा है।

 

स्पष्ट जानकारी भेजने दिया नोटिस

 

तत्कालीन कार्यपालन यंत्री द्वारा संजय गांधी अस्पताल के टीनशेड निर्माण के स्थान पर अन्य कार्यों पर खर्च की गई राशि को लेकर ईओडब्ल्यू ने एक बार फिर से यह जवाब मांगा है कि जो शिकायत में उठाए गए बिन्दुवार स्पष्ट अभिमत नहीं दिया गया है। ऐसी स्थिति में जो शिकायत में बिंदु हैं उनका बिंदुवार प्रतिवेदन अभिमत अनुशंसा के साथ भेजें। हालांकि अभी तक लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 से कोई भी जानकारी ईओडब्ल्यू को दी गई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button