रीवा

Rewa MP: पुलिस ने दिखाई हिम्मत तो नामी-गिरामी हस्ती की करतूतें आई सामने।

Rewa MP: पुलिस ने दिखाई हिम्मत तो नामी-गिरामी हस्ती की करतूतें आई सामने।

देखिए वीडियो 👇

रीवा। जिले में अवैध नशा कारोबार और अपराध रोकने में पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती लेकिन ऐसा तब संभव है जब गैर कानूनी कार्यों की जानकारी पुलिस तक समय पर पहुंच पाए, कुछ ऐसे दबंग भी होते हैं जिनकी करतूतों से पूरा क्षेत्र भली-भांति परिचित होता है लेकिन किसी में इतनी हिम्मत नहीं होती की पुलिस को सूचना दे सके हम आज ऐसी खबर दिखाने जा रहे हैं जिसमें जिले की गढ़ थाना पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए जिस आरोपी को नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि गढ़ थाना क्षेत्र के दबंग घराने से तालुकात रखते हैं उनके पिता उप मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों सत्ता संगठन के लोगों और विपक्षी दल के नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें बड़े कद समाजसेवी होने के प्रमाण के तौर पर मानी जाती है और बंदूक के साथ उनकी फोटो उनकी दबंगई प्रदर्शित करती हैं राजनीतिक पकड़ और दबंग छवि होने के नाते मजाल है कि आम जनता हो या फिर स्थानीय स्तर के शासन प्रशासन के अधिकारी उनके गिरेबान तक पहुंच सके लेकिन पुलिस कभी-कभी अपनी पर आ जाती है तो सब ठीक कर देती है।

गढ़ थाना पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
थाना गढ के फरार आरोपी को नसीली कफ सीरप सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है घटना 28.06.2025 को थाना गढ़ पुलिस टीम को अपने मुखबिर व्दारा सूचना
मिली की दो व्यक्ति अपनी अपनी मोटर साईकल से कटरा तरफ से थैले में नशीली कफ सीरप रख कर
अपने घर गढ तरफ जाने वाले हैं सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर चेकिंग
दौरान दो व्यक्ति पुलिस को देखकर अपनी अपनी मोटर साईकल को द्विवेदी ढाबा के पहले बने कच्चा
रास्ता लौरी तरफ मुडने का प्रयास किये जो रास्ते मे अत्यधिक कीचड़ होने से फंस गये मौके पर एक
व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया लेकिन दूसरा व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ गया पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने चचेरे भाई के साथ अपनी अपनी मोटर साईकल से नशीली कफ सीरप बिक्री करने एवं अवैध धन लाभ अर्जित करना बताया मौके पर गवाहों के समक्ष विधित कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से कुल 186 सीसी WINGS नशीली कफ सीरप एवं घटना में प्रयुक्त दो अदद बिना नंबर R-15 मोटर साईकल कुल कीमती 431620 / रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध NDPS ACT का प्रकरण कायम कर विधिक कार्यवाही की गई है

पकड़े गए आरोपी का नाम विजय वीर विक्रम प्रताप सिंह उर्फ गोलू पिता प्रभाकर उर्फ गुड्डू सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गढ थाना गढ बताया गया है और दो आरोपी फरार बताए गए हैं, जो आरोपी पकड़ा गया है उसके पिता प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डू है जिनकी तस्वीरें हमने इस खबर में उपमुख्यमंत्री से लेकर विधायकों और विपक्ष के नेताओं के साथ दिखाई है इसके साथ ही बंदूक से फायरिंग करते भी उनकी वीडियो हमने साझा की है बताया जाता है कि उनके खिलाफ भी लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं और अवैध नशे के कारोबार में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन्हीं का संरक्षण रहता है, गढ़ पुलिस वर्दी का मान रखते हुए एक बार फिर इसके गिरेबान तक पहुंची है जरूरत इस बात की है की जो नेता उनके साथ फोटो में दिखाई दे रहे हैं अगर ये नेता भी इनसे दूरी बना लेते हैं तो यह सिर्फ पुलिस के आरोपी के तौर पर शासन प्रशासन और जनता के बीच नजर आएंगे जो वास्तविकता है, हालाकि नेताओं का इसमें कोई दोष नहीं है नेता के लिए तो सभी वोटर हैं।

पिता पुत्र का पुलिस में रिकार्ड 👇

Oplus_16777216
Oplus_16777216

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button