Rewa MP: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मनगवां विधायक और जनपद अध्यक्ष गंगेव ने गुरुजनों का किया सम्मान।
विराट वसुंधरा
रीवा। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिवनी में श्रीयुत श्री निवास तिवारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनगवां विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष विकास तिवारी ने की इस दौरान वर्तमान और सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं श्री फल देकर सम्मानित करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को दिशा देने के लिए सभी को एक एक पेड़ प्रदान किया गया। साथ ही सभी वरिष्ठ एवं गुरु जनों का पूजन अर्चन कर पुरातन काल से चली आ रही गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत बनाए रखने की दिशा में सार्थक पहल की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान अत्यंत उच्च और पूजनीय माना गया है। ‘गु’ का अर्थ है अंधकार और ‘रु’ का अर्थ है प्रकाश जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाए, वही सच्चा गुरु होता है, गुरु हमें सही दिशा दिखाते हैं, जीवन को सार्थक बनाते हैं और गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु के प्रति श्रद्धा, समर्पण और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक पावन अवसर होता है आज मैं खुद को धन्य मान रहा हूं कि गुरुजनों का सम्मान और आशीर्वाद मुझे प्राप्त करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने गुरुजनों / पारिवारिक श्रेष्ठजनों का सम्मान करने और आशिर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला है भारतीय परंपरा में यह दिन गुरु को प्रणाम करने, उनसे आशीर्वाद लेने और उनके उपदेशों को स्मरण करने का दिन होता है। यह पर्व अध्यात्म, शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों से गहरे रूप से जुड़ा हुआ है, और पुरातन काल से चली आ रही गुरु शिष्य की परंपरा को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश मिश्रा, समाजसेवी विष्णु देव कुशवाहा सहित जनपद के कर्मचारी, कृषि विभाग के कर्मचारी, उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता गण, मंडल अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता गण एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।