
36 पदों को भरने की शुरू है प्रक्रिया
सिंगरौली मेडिकल कॉलेज के लिए रीवा में हर सप्ताह इंटरव्यू
रीवा . सिंगरौली में खोले गए मेडिकल कॉलेज के लिए शैक्षणिक और क्लीनिकल पदों की स्वीकृति की गई है। इनकी नियुक्ति की प्रक्त्रिस्या श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा में हो रही है। यहां पर हर शुक्त्रस्वार को इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा। हर बार नियुक्तियों के बाद खाली रहे गए पदों के बारे में सूचना जारी की जाएगी।
सीनियर रेसीडेंट के 36 पदों की स्वीकृति दी गई है। इसमें एनाटामी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन, माइक्त्रसे बायोलॉजी, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक, डर्मेटोलॉजी, जनरल सर्जरी, एनेस्थेसियोलॉजी, ईएनटी, गायनोकोलॉजी, कयुनिटी मेडिसिन, रेडियो डायग्नोसिस, आर्थोपेडिक्स आदि विभागों में नियुक्तियां होंगी। इन विभागों में नियुक्तियों को लेकर हर शुक्त्रस्वार को सुबह दस बजे से अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है।
रीवा के लिए 18 को इंटरव्यू
रीवा मेडिकल कॉलेज में भी नियुक्तियां की जा रही हैं। संजयगांधी और जीएमएच में सेवाएं देने के लिए सीनियर और जूनियर रेसीडेंट की नियुक्ति के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं। इसके लिए आवेदन करने की तिथि 16 जुलाई तक निर्धारित की गई है और इंटरव्यू 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। सीनियर रेसीडेंट के दस और जूनियर रेसीडेंट के तीन पद निर्धारित किए गए हैं।